चलिये एक कैंडल जलाएं

Posted on
  • Saturday, December 24, 2011


  • आइये एक दिन निकाल कर हम जिससे माफी मांगना चाहते हैं उनसे माफी भी मांगे और जिन्हे धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्हे धन्यवाद भी दें, साथ ही विश्व शांति की कामना भी करे.

    आज की इस दौड- धूप भरी जिंदगी मे अपनों के लिये समय निकालना काफी मुश्किल होता हैं. रोज हम कई लोगों से मिलते हैं. जाने अंजाने मे रोज हम या तो किसी का अपमान कर देते हैं या कोई हमारी मदद कर देता हैं. लेकिन जल्दबाजी के कारण जिसका अपमान हुआ हैं ना तो उससे माफी मांग पाते हैं ना ही उसे थैंक यू बोल पाते हैं जिसने हमारी मदद की होती है.

    आए दिन हम देखते हैं कि दुनियाभर में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. अगर इसका कोई शल्यूशन समझ में आता है तो वह यह ही है कि हम दुनिया में प्यार बढ़ाएं.

    आइये एक दिन निकाल कर हम जिससे माफी मांगना चाहते हैं उनसे माफी भी मांगे और जिन्हे धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्हे धन्यवाद भी दें, साथ ही विश्व शांति की कामना भी करे.

    31 दिसबंर 2011 को एक मोमबत्ती जला कर हम Sorry और Thank you बोलकर विश्व शांति का आहवान करें.

    'टीम दखलंदाजी' का 'अथक प्रयास'

    टीम अथक प्रयास और टीम दखलंदाजी आपको इस इवेंट में इनवाइट कर रही है. आप इस मैसेज को लोगों तक पहुंचा कर दुनिया के इस थर्मामीटर में प्यार के पारे को ऊपर ले जा सकते हैं. 

    आप इसे अपने शहर मे कही भी कर सकते हैं. जहां भी हों इसे ट्राई करें उसकी जानकारी आप Facebook की इस लिंक पर जा कर दे दें.
    https://www.facebook.com/events/323518014327391/

    कहां होंगे ये प्रोग्राम


    उज्जैन  ट्रेजर बाजार चौराहा
    अहमदाबाद- एस.जी हाईवे
    गांधीनगर- इंफोसिटी
    कानपुर- माल रोड
    मुंबई- अंधेरी वेस्ट 



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!