हैप्पी बर्थडे टू ग्रेम एंड जीओफ

Posted on
  • Sunday, November 6, 2011
  • कभी क्रिकेट की शान रहे दो दिग्गजों ग्रेम और ज्रेफ्री को दखलंदाजी की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

    ग्रेम मैकलम वुड
    आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी ग्रेम मैकलम वुड का जन्म ६ नोवंबर १९५६ को हुआ था. उन्होंने 1978 से 1989  के बीच आस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट और 83 वनडे खेले. 21 साल की उम्र मे भारत के खिलाफ 1978 मे उन्होने टेस्ट क्रिकेट मे डेब्यू किया था. उसी साल वेस्टइंडीज़ के दौरे पर उन्होने पहले ही टेस्ट मे शतक लगाया था. साथ ही चार अर्धशतक भी लगाये थे. उस दौरे पर और 47.40 की औसत से 474 रन बनाये थे.

    1985 के एशेज़ मे खराब प्रदर्शन के कारण उन्हे टीम से निकाल दिया था. बाद मे घरेलू मैचो मे अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हे 1988/89 मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ मे फिर से टीम मे शामिल किया और उन्होने दूसरे टेस्ट मे 111 और 42 रन बनाये थे. परंतु उन्हे तीसरे टेस्ट से फिर बाहर कर दिया गया जिसका कारण कभी पता नही चला. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता था. इसी कारण उन्हे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हमेशा खिलाया जाता था.

    59 टेस्ट मे उन्होने 31.83 की औसत से 3374 रन बनाये थे जिसमे 9 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे.

    83 एकदिवसीय मैचो मे उन्होने 33.62 की औसत से 2219 रन बनाये थे जिसमे 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे.

    जीओफ ओसबोर्न रबोन

    जीओफ ओसबोर्न रबोन का जन्म 6 नवबंर 1921 को हुआ था.जेफ्री 1953-43 से 1954-55 तक पांच टेस्ट मैचो मे न्यूज़ीलैड के कप्तान रहे थे.

    उन्होने न्यूजीलैड के लिये सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले थे. उन्हे 1954 मे साऊथ अफ्रीकन क्रिकेटर के अवार्ड से भी नवाजा गया था.

    12 टेस्ट मैचो मे उन्होने 31.22 की औसत से 562 रन बनाये थे जिसमे 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे.
    19 जनवरी 2006 को उनका देहांत हो गया था.

    ग्रेम और ज्रेफ्री को दखलंदाजी की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!