तेज़ गति से गाडी चलाना, सबको पीछे छोडते हुये आगे बढ जाना. इस तरह से गाडी चलाने के शौकिन बहुत लोग होते. इन शौकीनों के लिये ही बना हैं – फार्मूला 1

Chirag Joshi, Ujjain
chirag@dakhalandazi.co.in
जी हा फार्मूला 1. ये खेल तेज़ गति से गाडी (कार) चलाने वालो के लिये बना हैं. इसमे एक सीटर गाडी होती है.
जी हा फार्मूला 1. ये खेल तेज़ गति से गाडी (कार) चलाने वालो के लिये बना हैं. इसमे एक सीटर गाडी होती है.
फार्मुला 1 का इतिहास
फार्मुला 1 एक सिंगल सीटर आटो (कार) रेसिंग प्रतियोगिता हैं. फार्मुला 1 मे ‘फार्मुला’ शब्द उन नियम और कायदों के लिये प्रयोग होता हैं, जो हर प्रतियोगी को मानने पडते हैं.
फार्मुला 1 एक सिंगल सीटर आटो (कार) रेसिंग प्रतियोगिता हैं. फार्मुला 1 मे ‘फार्मुला’ शब्द उन नियम और कायदों के लिये प्रयोग होता हैं, जो हर प्रतियोगी को मानने पडते हैं.
1920-1930 मे सबसे पहले यूरोप मे ये खेल ग्रेंड्स प्रिक्स के नाम से शुरु हुआ था. दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1946 मे नियमों मे कुछ बदलाव किये गये और ये खेल फार्मुला-1 के नाम से जाना जाने लगा .
भारत मे फार्मुला 1
1997 मे पहली बार फार्मूला 1 रेस भारत मे आयोजित करवाने का सोचा गया था. आखिरकार ये सोच रंग लायी और 28 अक्टूबर 2011 को नोएडा मे ये रेस होगी.
बुद्धा अंतरराष्ट्रीय सर्किट के नाम से बना ये सर्किट दिल्ली से 24 किलोमीटर की दूरी पर हैं. 5.14 किलोमीटर लम्बे इस सर्किट को हरमन टिकले ने बनाया हैं . 150,000 लोग यहां आराम से बैठ कर रेस का आनंद ले सकते हैं. इस रेस का 10 साल का कांट्रेक्ट जयप्रकाश असोसिएट को दिया गया हैं. अगले साल यहां मोटो जीपी रेस भी आयोजित की जायेगी.
12 टीमें इस रेस मे भाग लेने वाली हैं. भारत की और से फोर्स इंडिया की टीम भाग लेगी जिसके मालिक विजय माल्या हैं. एड्रियन सुटिल (जर्मन मूल के) और पाल डी रेस्टा (ब्रिटिश मूल के) इस टीम के ड्राइवर होंगे .
भारत के सबसे सफल फार्मूला 1 खिलाडी नारायन कार्तीकेयन इस रेस मे “ एच.आर.टी एफ वन “की टीम की तरफ से भाग लेंगे .ये स्पेन की टीम हैं .
टिकटो के दाम
भारत मे कोई भी नयी चीज़ शुरु हो और उस पर विवाद ना हो ऐसा कम ही होता हैं.इस रेस के टिकटो के दाम को लेकर कई लोगो को कहना हैं के दाम काफी ज्यादा हैं.
6000 रुपये से शुरु हो कर 35000 रुपये तक के टिकिट मौजुद हैं. खेर रेस के शौकिन लोगो के लिये ये मायने नही रखता हैं.
भारत मे कई लोग हैं जो इन टिकटो के दाम चुका सकते हैं.
इस रेस के भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय पर एक और खेल मे चमकने लगेगा.

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
वेब सेंसरशिप के खिलाफ 'दखलंदाजी'
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti
