शोएब अख्तर रावलपिंडी एक्स्प्रेस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंद्बाज़ अगर विवादो मे ना रहे ऐसा हो नही सकता है. हाल ही मे अपनी नई किताब “CONTROVERSIALLY YOURS” के जरीये वे एक बार फिर विवादो मे हैं.

Chirag Joshi, Ujjain
chirag@dakhalandazi.co.in
शोएब अख्तर रावलपिंडी एक्स्प्रेस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंद्बाज़ अगर विवादो मे ना रहे ऐसा हो नही सकता है. हाल ही मे अपनी नई किताब “CONTROVERSIALLY YOURS” के जरीये वे एक बार फिर विवादो मे हैं.
chirag@dakhalandazi.co.in
शोएब अख्तर रावलपिंडी एक्स्प्रेस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंद्बाज़ अगर विवादो मे ना रहे ऐसा हो नही सकता है. हाल ही मे अपनी नई किताब “CONTROVERSIALLY YOURS” के जरीये वे एक बार फिर विवादो मे हैं.
इस किताब मे उन्होने सचिन तेंदुलकर पर कहा हैं “सचिन मेरी गेंद्बाज़ी से डरते थे “.उन्होने 2006 मे फैसलाबाद मे हुये टेस्ट मैच का जिक्र करा और कहा “मैने सचिन को एक बहुत तेज़ गेंद डाली और सचिन ने गेंद को छुआ तक नही और दुर हट गये , मुझे ये देख कर आश्चर्य हुआ ”.
उन्होने द्रविड और सचिन दोनो पर एक साथ निशाना साधते हुये कहा “सचिन और द्रविड दोनो शुरुवात से मैच विजेता नही रहे हैं और दोनो मे खेल को समाप्त करने कि कला नही हैं “.
उन्होने कहा “विवयन रिचर्ड्स ,ब्रैन लारा ,रिकी पोंटिग सर्वश्रेठ बल्लेबाज़ हैं. ये खिलाडी गेंद्बाजी पर दबाव बना कर खेलते थे और सही मायने मे मैच विजेता हैं.ये खूबी सचिन मे नही हैं “.
बाल टेम्परिंग करना स्वीकारा
जी हा अपनी इस किताब मे अख्तर ने कहा हैं “सभी पाकिस्तानी गेंद्बाज़ बाल टेम्परिंग करते हैं.
इसे स्वीकारने वाला मैं पहला खिलाडी हु. दुनिया की सभी टीमे बाल टेम्परिंग करती हैं. शायद हमने इसकी शुरुवात करी थी,परंतु हर तेज़ गेंद्बाज़ बाल टेम्परिंग करता हैं .धीमी पिचो पर विकेट लेने का यही तरीका है .
शोएब अख्तर सुर्खियो मे आने का कोई भी मौका नही छोड्ते है. विवादो से तो उनका पुराना रिश्ता रहा हैं.
2006 मे डोप टेस्ट मे पोसिटिव पाये गये थे.साथ ही अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर 2007 मे उन्हे टीम से बाहर भी कर दिया था .
जिन खिलाडीयो से उन्होने सचिन को कम आंका हैं जरा देखिये उन्होने क्या कहा था सचिन के बारे मे -
विवयन रिचर्ड्स :-“ अगर सचिन से बेहतर कोई बल्लेबाज़ हैं तो आज तक उसने क्रिकेट की दुनिया मे कदम नही रखा हैं ”.
ब्रैन लारा :- “ सचिन जिनियस हैं “.
रिकी पोंटिग :- “ सचिन कि कला लाजवाब हैं वो हर तरह कि परिस्थिति मे खेल सकते हैं “.
सचिन से जब इस किताब के बारे मे एक टीवी चैनल ने पुछा तो सचिन ने कहा “ मुझे ऐसी छोटी छोटी बातो से फर्क नही पड्ता हैं “.
पाकिस्तानी खिलाडियो और शाहरुख, मोदी को भी कोसा
अख्तर ने अपनी टीम के ही वसीम अकरम और शोएब मलिक पर भी लिखा हैं उन्होने मलिक को पीसीबी अध्यक्ष नसीम अशरफ का चमचा करार दिया हैं .
उन्होने आईपीएल के पुर्व आयुक्त ललित मोदी और कोलकाता नाईट राईडर्स के मालिक शाहरुख खान दोनो पर आरोप लगाया हैं ,के दोनो ने उनके साथ धोखा किया था.
शोएब अख्तर का करियर हमेशा विवादो मे रहा हैं और जो अजिबोगरिब दावे उन्होने करे हैं अपनी किताब मे उसमे कितनी सचाई हैं ये बताना मुश्किल हैं. सबसे तेज़ गति से बाउंसर फेकने वाले अख्तर ने एक बार फिर इस किताब के जरिये बाउंसर फेका हैं. अब ये देखना होगा के मैदान के बाहर से फेका गया उनका ये बाउंसर कितना असर करेगा.
(चिराग एक इंजीनियर हैं और फिलहाल M. Tech कर रहे हैं. साथ मे वे एक एक्टिव ‘क्रिकेट दखलंदाज’ हैं.)

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
वेब सेंसरशिप के खिलाफ 'दखलंदाजी'
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti
