दोस्तों,
दखलंदाजी टीम इस समय दिल्ली से अन्ना हजारे के आन्दोलन को लाइव कवर कर रही है. हजारे के जेल से बाहर आने के तुरन्त बाद हमने यह फैसला लिया था कि हम इस आन्दोलन की पल पल की खबर रखेंगे और अपने दखलंदाजों को इसके सैलिएन्ट फीचर्स के रूबरू कराएंगे.
दखलंदाजी की ओर से असीम और मैं शुक्रवार की रात ही दिल्ली रवाना हो गये थे. शनिवार की सुबह रामलीला मैदान का नजारा वाकई काफी दिलचस्प था. दिल्ली में हमारे सहयोगी मनीष शुक्ला इस दौरान हमारे साथ थे और हमें फोटो शूट आदि में हमारी मदद कर रहे थे. हमने अन्ना टीम के कई मेंम्बर्स से बात की और यह जानने की कोशिश की कि आखिर टीम की आगे की रणनीति क्या होगी. मनीष सिसोदिया और प्रशान्त भूषण से हमने डिटेल में बात की और जाना कि क्या अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है. हम ये इन्टरव्यू साइट पर अपलोड भी करेंगे.
मैं रामलीला मैदान से वापस आ गया हूं. दखलंदाजी के एडिटर असीम के साथ हमारी एक टीम अभी दिल्ली में मौजूद है और लगातार अन्ना टीम के साथ सम्पर्क बनाए हुए है. हम इस बार अपनी बैंगलोर से निकलने वाली प्रिन्ट मैगजीन बैंगलूर्ड (Bangalured) को कुछ लेट प्रिन्ट कर रहे हैं क्यूकि हम इसे अन्ना स्पेशल रखना चाहते हैं.
अगर आप भी इस वक्त दिल्ली में हैं या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो हमें लिखें. किसी और मदद के लिये आप दिल्ली में हमारी टीम से संपर्क बना सकते हैं. किसी भी अच्छे काम में हमारी दखलंदाजी हमेशा साथ है.
दखलंदाजी जारी रहे!
आपका दखलंदाज दोस्त
Alok
Editor
Dakhalandazi & Bangalured
http://www.blogger.com/alok@dakhalandazi.com
http://www.blogger.com/alok@bangalured.com
रामलीला मैदान के हमारे अनुभव यहां पढ़ें (http://www.inextlive.com/news/National/After-Returning-from-Ramlila-Ground-)

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
वेब सेंसरशिप के खिलाफ 'दखलंदाजी'
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti

