Cricketer जिसने पूरी की जिन्दगी की century

Posted on
  • Saturday, August 13, 2011
  • सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड के बारे में तो आप सब ही जानते होंगें. सचिन अपने करिअर के 99 शतक पूरे कर चुके हैं और बहुत ही जल्द सौंवा शतक लगाएंगे. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिसने एक क्रिकेटर की हैसिअत से अपने 100 साल पूरे कर लिये और बन गये ओल्डेस्ट क्रिकेटर आफ द वर्ल्ड.

    Chirag Joshi, Ujjain
    chirag_joshi94@yahoo.com

    क्रिकेट में एक शतक लगाने की इच्छा तो सबकी होती हैं और पहले शतक बाद जो ख़ुशी किसी भी batsman को मिलती हैं देखने लायक होती हैं,सचिन तेंदुलकर को १०० वा शतक international शतक बनाते देखने की इच्छा हर किसी हैं, मगर कोई एक हैं जिसकी जीवन की ये अंतिम इच्छा भी हो सकती है और अगर वो शख्स अगर खुद एक १०० शतक का रिकॉर्ड बना दे तो.

    कर लिया पूरा जीवन का शतक
    जी हां South Africa के Norman Gordon ने ये कर दिखाया है उन्होंने अपने जीवन के १०० साल पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो एकमात्र टेस्ट cricketer हैं. 6 अगस्त 1911 को जन्मे Norman Gordon ने अपने career में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमे २० wicket लिए हैं और ८ रन बनाये हैं. उन्होंने 26 first class मैच में 126 wicket लिए. एक बार timeless टेस्ट में 92.2 overs डाले थे और उस वक़्त 8 ball का एक ओवर हुआ करता था. World war २ के कारण उनका career सिर्फ 5 टेस्ट मैच तक ही सीमित रहा. वो "MOBIL " नाम से famous थे क्योंकि वो अपने curly hairs को Vaseline लगा कर सीधा करते थे.

    सुनील गावस्कर के Uncle हैं भारत के representative

    भारत के तरफ से सबसे ज्यादा उम्र के खिलाडी M .K (Madhav Krishnaji) Mantri रहे हैं जो wicket keeper थे, 1 सितम्बर 1929 को जन्मे Mantri ने 4 टेस्ट मैच खेले थे. वो सुनील गावस्कर के अंकल हैं और अभी वो 89साल के हैं.

    आज भी जब वो पुराने cricketers खेल को देखते होंगे तो सोचते होंगे कितना बदल गया हैं ये खेल और इसे खेलने वाले.



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!