काश के ये दिल एक बनिया होता,
हर सौदा इसका फायेदेमन्द होता |
सस्ती बिकती है हर शे इस बाज़ार में,
यही छपता इस दुकान के इश्तेहार में |
हर किसी को दुख बेचने का मिलता न्योता,
काश के ये दिल एक बनिया होता |
सब रिश्ते तराज़ू में तौले जाते,
लगते जब मोल इश्क़ के जुनून के,
मिलते सिर्फ़ कुछ सिक्के ही खून के |
ना कोई आँख से पानी के आँसू रोता,
काश के ये दिल एक बनिया होता |
दाम होते संग बीते सब दिन और रातों के,
हँसी,आँसू,बिन मतलब के झगड़े,सब बातों के |
चंद मुश्किलों के सामने पड़ जाते हल्के,
कुछ तस्वीरें,बहुत से खत, ये सब मिलके |
एक पलड़े में रख के बेचा जाता सब यादों को,
साथ में दिया जाता मुफ़्त उन अधूरे वादों को |
इन सब को बेच के मैं आराम से सोता,
काश के ये दिल एक बनिया होता |
ना दबा रहता दिल सपनों और ख्वाहिशों के बोझ में,
बेच देता गम पुराने और निकल पड़ता नये की खोज में |
ना तलाशता हमेशा संग रहने वाले वफ़ादारों को,
सजाता रोज़ दुकान और बुलाता रोज़ नये खरीदारों को |
धोखे में ना रहता खुद औरों को ठगा होता,
काश के ये दिल एक बनिया होता |
Gaurav Makol,