
Dakhalandazi Rating 9/10
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा एक खूबसूरत फिल्म है, प्रष्ठभूमि में स्पेन की रोमांचक यात्रा है जो तीन दोस्त मिल कर प्लान करते है, एक bachelor trip से निकल के जीवन के गंभीर उलझे सवालो को नए तरीको से सुलझाने की कोशिश करती है |फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की "डर के आगे जीत है" की सोच को भले एक विज्ञापन की "इन फिल्म ब्रांडिंग" के लिए इस्तेमाल किया हो पर समय आने पे ये ठूसी हुई नहीं लगाती यही फिल्म की खूबसूरती है | फिल्म तीन दोस्तों " three musketeers" की है ,
एक (अभय देओल ) aka "कबीरा "construction company के मालिक का बेटा जो एक interior designer (कलकी )से प्यार करता है और उससे दो महीने के बाद शादी करने वाला है
दूसरा अर्जुन लन्दन स्टॉक मार्केट का बेहद व्यस्त "crazy for money man"(ऋतिक रोशन )
तीसरा इमरान copywriter एक विज्ञापन कंपनी में ,(फरहान अख्तर )
तीनो की लाइफ की एक एक प्रॉब्लम है जो उनकी इस ट्रिप पर बाहर निकल कर आती है और एक एक करके सुलझ भी जाती है ..सुलझती जितनी खूबसूरती से है फिल्म भी उतनी ही खूबसूरत दिखती जाती है ..फिर चाहे गहरे नीले साफ पानी में डीप सी डाइव, हो या हवाई छलांग लगा के हजारो मीटर हवा में तैरना .. स्पेन की होली "तोमितिनो फेस्टीवल" हो या "बुल चेज़ "
सब कुछ सुदर और रोमांचक ..
फिल्म का म्यूजिक कहानी का साथ देता है ..और सारे कलाकार अपने अपने किरदार में एक दम फिट .. कहानी दुसरे पक्ष में थोड़ी ढीली पर कुछ कहती हुई नज़र आती है, ऋतिक और कटरीना का प्रेम, एक नए आयाम को जन्म देता है ..नसीरुद्दीन शाह और दीप्ति नवल अपने किरदार में संजीदा नज़र आते है ... फरहान अख्तर ने संवाद में काफी परिपक्वता दिखाई है उनके संवाद समय समय पर जोया को इस फिल्म के लिए १० में से ८ अंक दिए जा सकते है और फिल्म को १० में से ९
vishal charurvedi
http://www.dakhalandazi.com/
एक (अभय देओल ) aka "कबीरा "construction company के मालिक का बेटा जो एक interior designer (कलकी )से प्यार करता है और उससे दो महीने के बाद शादी करने वाला है
दूसरा अर्जुन लन्दन स्टॉक मार्केट का बेहद व्यस्त "crazy for money man"(ऋतिक रोशन )
तीसरा इमरान copywriter एक विज्ञापन कंपनी में ,(फरहान अख्तर )
तीनो की लाइफ की एक एक प्रॉब्लम है जो उनकी इस ट्रिप पर बाहर निकल कर आती है और एक एक करके सुलझ भी जाती है ..सुलझती जितनी खूबसूरती से है फिल्म भी उतनी ही खूबसूरत दिखती जाती है ..फिर चाहे गहरे नीले साफ पानी में डीप सी डाइव, हो या हवाई छलांग लगा के हजारो मीटर हवा में तैरना .. स्पेन की होली "तोमितिनो फेस्टीवल" हो या "बुल चेज़ "
सब कुछ सुदर और रोमांचक ..
फिल्म का म्यूजिक कहानी का साथ देता है ..और सारे कलाकार अपने अपने किरदार में एक दम फिट .. कहानी दुसरे पक्ष में थोड़ी ढीली पर कुछ कहती हुई नज़र आती है, ऋतिक और कटरीना का प्रेम, एक नए आयाम को जन्म देता है ..नसीरुद्दीन शाह और दीप्ति नवल अपने किरदार में संजीदा नज़र आते है ... फरहान अख्तर ने संवाद में काफी परिपक्वता दिखाई है उनके संवाद समय समय पर जोया को इस फिल्म के लिए १० में से ८ अंक दिए जा सकते है और फिल्म को १० में से ९
vishal charurvedi
http://www.dakhalandazi.com/