Acid attacks के लिये बनेगा सेप्रेट law

Posted on
  • Monday, May 9, 2011
  • यह ला एक तरह से उन सर्वाइवर्स को श्रद्धान्जली होगी जो इन अटैक्स का शिकार हुए और मारे गये तथा उनके लिये हीलिंग थेरेपी जो आज भी तेजाब के जख्मों से तड़प रहे हैं.

    ऐसिड सर्वाइवर्स के मुद्दे पर सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखने के बाद दखलंदाजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कृष्णा तीरथ ने 7 मई को अनु टंडन को लिखे गये अपने एक आफीसियल लेटर में कहा है कि गवर्नमेंट आफ इण्डिया ने एसिड केसेस ( जिनमें आरती ऐसिड केस भी शामिल है) को ध्यान मे रखते हुए एक कमेटी बनाई है जो कि एसिड केसेस के लिये कड़े नियम और अलग से एक एसिड ला फ्रेम करने की सिफारिस करेगी. ला मिनिस्टर आफ इण्डिया ने इस पर अपना रिकमन्डेशन भी दे दिया है.

    (Annu tandon, news about politics, annu tendon politics, anu tendon political views, richest MPs in india, unnao constituency, member of parliament in unnao, unnao loksabha elections, politics in unnao, contact number of annutandon, mobile no of annu tendon, Sachin tandon)



    अनु टंडन उन्नाव से सांसद हैं और उन्होने एसिड अटैक्स के बढ़ते केसेस को ध्यान में रखते हुए इन पर रोक लगाने की मांग दोहराई थी. इसके लिये उन्होने एसिड सर्वाइवर्स को एक प्लैटफार्म पर लाने की वकालत भी की थी. अनु टंडन ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगी (see the letter below) .

    ऐसिड अटैक्स पर इंडिया मे कोई भी सेप्रेट ला नही है और इसी वजह से यहां ऐसिड अटैक्स के केसेस लगातार बढ रहे हैं. पड़ोसी देश बांग्लादेश मे 10 सालों पहले ही एसिड अटैक्स के लिये सेप्रेट ला है.

    दखलंदाजी टीम की लगातार कोशिशों से एसिड सर्वाइवर्स को यह ला मिल जाना एक तरह से उन सर्वाइवर्स को श्रद्धान्जली होगी जो इन अटैक्स का शिकार हुए और मारे गये तथा उनके लिये हीलिंग थेरेपी जो आज भी तेजाब के जख्मों से तड़प रहे हैं.

    CORRESPONDENCE BY ANNU TANDON

    ----------------------------------------------------------------------------------------------

    Dear Alok,

    I am happy to receive this information from your side. I will surely
    take up this issue in Parliament and also raise it with the concerned
    Ministries / Committees.

    In my opinion, such incidents must be treated at par with rape and the
    gulity be given severe punishment.

    Take care,
    Annu.

    news about politics, richest MPs in india, unnao loksabha elections, contact number of annutandon, Annu tandon

    --------------------------------------------------------------------------------------------

    To read more on acid attacks click these links: -

    http://www.tehelka.com/story_main49.asp?filename=hub140511HOW.asp

    http://www.dakhalandazi.com/2011/02/blog-post_18.html

    http://www.dakhalandazi.com/2011/02/blog-post.html


    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!