CARTOON FESTIVAL - 2011

Posted on
  • Saturday, April 9, 2011


  • पिछले पंद्रह सालों से प्रकाशित हो रही देश की एक मात्र कार्टून मैगजीन कार्टून वाच की और से हर साल कार्टून फेस्टिवल का आयोजन होता है, जिसमे कार्टून वाच की और से कुछ सीनिअर कार्टूनिस्ट्स को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कार्टून फेस्टिवल-2011 का आयोजन 29 अप्रैल को दिल्ली में हिन्दी भवन आडिटोरियम में हो रहा है और इस समारोह के चीफ गेस्ट होंगे भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ऐ पी ज़े अब्दुल कलाम।

    बीते हुए सालों में कर्टूनिस्ट्स आर के लक्ष्मण, आबिद सूरती, प्राण, एच एम् सूदन, सुरेश सावंत, राजेंद्र धोडपकर और श्याम जगोता को कार्टून वाच की और से सम्मानित किया जा चुका है और इस वर्ष भी कार्टून फेस्टिवल में पांच कर्टूनिस्ट्स को कार्टून वाच की और से सम्मानित किया जायेगा...

    1. Mr. AJIT NINAN, DELHI
    2. Mr. KAAK, DELHI
    3. Mr. HUSAIN ZAMIN ZAIDI, DELHI
    4. Mr. PANDURANGA RAO, BANGLORE.
    5. Mr. JAGJEET RANA, DELHI




    कार्टून फेस्टिवल-2011 में केरला कार्टून अकादमी के पूर्व सचिव सुधीरनाथ जी को भी कर्टूनिस्ट्स और कार्टून्स के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।

    Address of Venue : HINDI BHAVAN , 11, Vishnu Digambar Marg, Near Bal Bhawan, ITO, New Delhi 110002
    Date : 29th April 2011. Sharp at 6
    PM


    Aseem Trivedi,

    Freelance Cartoonist,

    http://cartoonistaseem.com/









    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!