अगर आप वेब सेंसरशिप के खिलाफ हैं और एक मज़बूत लोकतंत्र के लिए इंटरनेट की आज़ादी को ज़रूरी मानते हैं तो यहाँ कपिल सिब्बल जी के लिए अपना सन्देश लिखें और विनम्र शब्दों में उनसे इंटरनेट सेंसरशिप को वापस लेने की अपील करें. हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि सिब्बल जी आपकी बात ज़रूर सुनेंगे और हमारे Freedom Of Speech का सम्मान करते हुए इंटरनेट को अपाहिज करने के प्रयास बंद करेंगे...