दोस्तों टीवी पर जब आप सेंटरफ्रेश के ऐड में लोगों की जुबान पर लगाम लगाने वाला डायलाग सुनते हैं तो शायद यह नहीं सोचते होंगे कि अगर सच में हमारी जुबान पर लगाम लगा दी जाए तो क्या होगा? सोचिये कि अगर सरकार आपकी जुबान पर लगाम लगा दे और आपको हैलो बोलने या फेसबुक पर दोस्तों को गुडमार्निंग बोलने के लिये भी सरकार की इजाजत लेनी पड़े तो आपको कैसा लगेगा. हमारी सरकार इंटरनेट की ताकत से इतना डर गई कि हमारी जुबान पर ही लगाम लगा देना चाहती है. क्या आपको सेंटरफ्रेश जैसी सरकार चाहिये?