हाकी का IPL - वर्ल्ड सीरिज हाकी(WSH)

Posted on
  • Tuesday, December 6, 2011


  • इंडियन प्रिमियर लीग की तरह ही 17 दिसंबर से शुरु होगा हाकी का IPL जिसका नाम है “वर्ल्ड सीरिज़ हाकी (WSH)”.

    Chirag Joshi
    chirag@dakhalandazi.co.in


    भारतीय हाकी संघ ने युवाओ मे हाकी के प्रति इंटरेस्ट बढाने के लिये इसका आयोजन कर रही हैं.

    आठ टीमो के बीच खेली जाने वाली ये सीरज 17 दिसंबर 2011 से शुरु हो कर 22 जनवरी 2012 तक चलेगी. हर टीम मे 25 खिलाडी रहेंगे, जिनमे से 18 को वो खिला सकती हैं. बाकी 7 रिजर्व खिलाडी रहेंगे. सारे मैच 7 मिनट के होंगे. परंतु 2 हाफ की जगह साढे सत्रह मिनट के चार क्वाटर होंगे जिससे खिलाडियो को आराम भी मिलेगा और साथ ही स्पोंसर्स को भी फायदा होगा.

    आठ टीमे भारत के आठ शहर का प्रतिनिधित्व करेगी.

    टीम का नाम
    शहर
    मालिक
    कप्तान
    कोच
    चैन्नई चीता
    चैन्नई
    चैन्नई स्पोर्टस आरगेनाईजर्स प्रा.लि.
    ब्रैंट लिवरमोर(आस्ट्रेलिया)
    जोसे ब्रासा
    दिल्ली विजार्ड
    दिल्ली
    विजक्राफ्ट इंटरनैशनल एंटरटैनमैंट प्रा.लि.
    लुकास विला(अर्जेंटीना)
    रोलेंट ओटलमंस
    कर्नाटक लायंस
    बैंगलोर
    स्पोर्टिंग एस प्रा.लि.  (जेंटरम ग़्रुप)
    अर्जुन हलप्पा(भारत)
    जूड फेलिक्स
    मुम्बई वारियर्स
    मुम्बई
    आशिष भरतराम(एस.आर.एफ ग्रुप) एवं हरिश थवानी(निबंस)
    एड्रियन डिसूजा(भारत)
    एंड्रयू मेरेडिथ
    पुणे स्ट्राइकर्स
    पुणे
    साई ग्रेस स्पोर्टस एंड इवेंटस प्रा.लि.
    रोड्रिगो गारजा(स्पैन)
    गुनदीप सिह
    भोपाल
    भोपाल
    अभी घोषित होना बाकी है.
    सरदारा सिंह(भारत)
    वासुदेव भास्करन
    चंडीगढ
    चंडीगढ
    अभी घोषित होना बाकी है.
    रेहान भट(पाकिस्तान)
    हरेंद्र सिह
    पंजाब
    जालंधर
    अभी घोषित होना बाकी है.
    प्रभजोत सिह(भारत)
    राजींदर सिह

    भोपाल, पुणे, पंजाब और चंडीगढ के मालिको की घोषणा होनी अभी बाकी हैं.

    भारत के नौ शहरों मे खेली जाने वाली इस सीरिज मे 61 मैच होंगे. हर टीम 14 मैच खेलेगी लीग दौर मे जिनमे से 7 उसे अपने शहर मे और 7 दूसरे शहरों मे खेलने होंगे. लीग दौर मे 56 मैच होंगे जो 15 जनवरी तक चलेंगे.

    लीग की चार top टीमें सेमिफाईनल मे प्रवेश करेगी. लीग मे पहले स्थान पर रहने वाली टीम लीग मे चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से और दूसरे स्थान की टीम तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी.

    जो टीम लीग मे दूसरी टीम से उपर रहेगी उसे अपने शहर मे सेमीफाइनल खेलने को मिलेगा.

    फाईनल “बेस्ट आफ थ्री” की तर्ज पर होगा. जिसमे 2 मैच उस टीम के शहर मे होंगे जो टीम लीग मे दुसरी टीम से आगे रहेगी.
    नौ शहर जहा ये सीरिज खेली जायेगी वो इस प्रकार हैं:-

    दिल्ली, मुम्बई, पुणे, भोपाल, जालंधर, चंडीगढ, हैदराबाद, बैंगलोर, चैन्नई.

    17 दिसम्बर 2011 को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम मे इस सीरिज का उदघाटन होगा. धनराज पिल्लै और विरेन रस्किन्हा जैसे भारत के पूर्व खिलाडी भी इस सीरिज मे फिर हाकी खेलते हुये देखने को मिलेगा.

    सभी को पूरी उम्मीद हैं के ये सीरीज भारतीय हाकी के लिये एक वरदान साबित होगी. लोगों मे और खासकर युवाओं मे भारतीय हाकी के प्रति रुझान बढेगा. भारतीय हाकी को फिर से विश्व पटल पर उसी स्तर पे लाने मे ये जरुर सहयोग करेगी.



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!