अब नही दिखेगा Joe Frazier का पंच

Posted on
  • Friday, November 18, 2011


  • जोसेफ विलियम फ्रेजियर बाक्सिंग की दुनिया मे एक जाना माना नाम, ‘स्मोकिन जोए’ इसी नाम से मशहूर थे फ्रेजियर. 12 जनवरी 1944 को जन्मे जोए ओलंपिक और विश्व बोक्सिंग के चैम्पियन थे. 7 नवबंर 2011 को उन्होने अंतिम सांस ली थी.

    Chirag Joshi, Ujjain

    chirag@dakhalandazi.co.in  

    1960 मे उन्होने बोक्सिंग की दुनिया मे कदम रखा था. उन्होने जेरी क्वेरी, ओस्कर बोनावेना, बस्टर मैथीस, एडि मैचेन, डग जोंस, जार्ज चुवालो, और जिमी एलिस को हराया और 1970 मे विश्व बोक्सिंग के चैम्पियन बन गये थे. 1971 मे उन्होने मोहम्मद अली को पाईंट के जरिये हराया था. उस मुकाबले को “फाईट आफ द सेंचूरी” कहा जाता हैं. 2 साल बाद जार्ज फोरेमन ने उन्हे एक मुकाबले मे नॉक आऊट करके उनसे विश्व बोक्सिंग चैम्पियन का खिताब छिन लिया था. उन्होने लगातार 29 मुकाबले जीते थे.

    दूसरी बार विश्व बोक्सिंग चैम्पियन बनने का मौका जोए के पास 1975 मे आया था. तब उन्हे मोहम्मद अली ने ब्रुट्ल रबर मैच मे हरा दिया था. 1976 मे दूसरी बार फोरेमन से हारने के बाद उन्होने बाक्सिंग से संयास के लिया था. अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग रिसर्च आरगेनाईजेशन ने उन्हे विश्व के दस आल टाईम बाक्सरों की सूची मे रखा हैं. उनका फेवरेट पंच लेफ्ट हुक था जिसके जरिये उन्होने काफी नॉक आऊट किये थे.

    Trivia
    (source: IMDB)

    Heavyweight boxing gold medalist, 1964 Olympics.

    World heavyweight boxing champion, 1970-73.

    Inducted into the International Boxing Hall of Fame, 1990.

    Inducted into the World Boxing Hall of Fame, 1990. (Not the same organization as the International Boxing Hall of Fame.)

    Pro Record: 32-4-1 (27)

    First man to ever beat Muhammad Ali in the ring (their first fight is widely considered the greatest boxing match in history).

    Inducted into the U.S. Olymic Hall of Fame, 1989.

    His son, Marvis Frazier, was a title challenger, losing to both Larry Holmes and Mike Tyson by first round knockout.

    His son, Hector, fought as Joe Frazier Jr..

    His daughter, Jackie Frazier, is a professional boxer and won her first 9 fights by knockout, before losing to Laila Ali.

    His nephew, Rodney Frazier, was a heavyweight boxer.

    Defeated world champions Muhammad Ali, Jimmy Ellis and Bob Foster.

    Only losses were to Muhammad Ali and George Foreman.

    His last fight was a controversial 10 round draw with 'Floyd ¨Jumbo¨Cummingsñ'. Frazier retired after the fight.

    Undefeated in his first 29 fights.

    Made two successful title defenses as undisputed World Heavyweight Champion.

    Diagnosed with liver cancer [November 5, 2011].

    रिटायर होने के बाद वो कई सारी हालीवुड फिल्मो मे भी नजर आये. फ्रेजर एक काफी आक्रामक बाक्सर थे. उनके जाने से एक बाक्सिंग की दुनिया मे खालीपन आया हैं जिसे भरना आसान नही होगा.



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!