बधाई! Bangalore को मिला Metro का तोहफा

Posted on
  • Thursday, October 20, 2011
  • बैंग्लोर को मेट्रो सर्विस का तोहफा मिल गया है. आज कई 30 का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है और बैंग्लोर को मेट्रो की सुविधा मिल गई है. बताया जा रहा है कि इस से फिलहाल 6.7 किलोमीटर के सफर को 12 मिनटों के भीतर ही तय कर लिया जाएगा. इसके लिये किराया 12 से 15 रूपये के बीच होगा.


    Bangalore में रहने वाले रीडर्स के लिये यह तोहफा ही है. हमने अपने कई रीडर्स से बात की और जाना कि आखिरकार वे इस प्रोजेक्ट के बारे में कितना पाजिटिव फील करते हैं. बैंग्लोर से हमारे एसोसिएट एडीटर प्रवीन नारायन ने सभी रीडर्स की ओर से बधाई संदेश में कहा है कि वे मेट्रो को एनवायरमेंट फ्रेंडली बनाने की अपनी कोशिश को जारी रखेगे और जल्द ही बैंग्लूर्ड ग्रीन नाम से एक प्रोजेक्ट लांच कर मेट्रो को क्लीन बनाये रखने के तरीकों को जनता तक पहुंचाएंगे.

    दखलंदाजी टीम की ओर से सभी बैंग्लोरवासियों को बधाई.

    Editor
    Dakhaladazi
    Bangalured
    www.bangalured.net



    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!