टी-20 का महासंग्राम

Posted on
  • Sunday, September 18, 2011
  • क्रिकेट में रोमांच और उत्साह हमेशा बना रहता हैं. अनिश्चितताओं के इस खेल में कब क्या हो जाये कहना मुश्किल हैं. कौन कब बाज़ी मार जाये और कौन कब हार जाये यह प्रेडिक्ट आसान नही हैं.

    Chirag Joshi, Ujjain
    chirag@dakhalandazi.co.in


    टी -20, इस खेल के तीन फॉर्मेट में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ये फॉर्मेट उन लोगो के लिए बना हैं जिनके पास क्रिकेट देखने का समय कम हैं और जिन्हें सिर्फ छक्के -चौके लगते हुए, विकेट गिरते हुए देखना पसंद हैं .

    23 सितम्बर से चैंपियंस लीग शुरू हो रही हैं. इस लीग में टॉप 10 टीमो के बीच जंग होगी. दुनिया की बेस्ट टी-20 टीम बनने के लिए. 7 टीमें अपने -अपने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट (भारत में IPL ) के जरिये आ चुकी हैं और बची 3 टीमो का फैसला qualifier के जरिये होगा जो 19 सितम्बर से खेला जायेगा और उसके बाद 23 सितम्बर से शुरू होगी असली जंग .

    इस बार शामिल होने वाली टीमें
    1. चेन्नई सुपर किंग (भारत)
    2. मुंबई Indians (भारत)
    3. रोयल चेलेंजर्स बेंगलोर (भारत)
    4. न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया)
    5. साउथ ऑस्ट्रलियन रेड्बेक्स (ऑस्ट्रेलिया)
    6. कैप कोबरा (साउथ अफ्रीका)
    7. वार्रियर (साउथ अफ्रीका)

    तीन टीमें इनमे से आएंगी
    1. कोलकाता नाईट राइडर्स (भारत)
    2. त्रिनिदाद एंड टोबेगो (West Indies)
    3. ऑकलैंड एसेस (Newzeland )
    4. रूहुनु एलेवेन (श्रीलंका)
    5. सोमरसेट (इंग्लैंड)
    6. लेस्टरशायर (इंग्लैंड )

    इससे पहले 2 बार, 2009 और 2010 में ये टूर्नामेंट आयोजित हो चुका हैं. 2009 में ये टूर्नामेंट भारत में आयोजित हुआ था जिसमे ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स विजेता बनी थी.

    2010 में इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता बनी थी.

    एक नजर रिकॉर्ड पर
    इस खेल में रिकॉर्ड्स का अपना अलग ही महत्व होता हैं. फिर फॉर्मेट रोमांचक हो तो मज़ा दोगुना हो जाता हैं .

    सबसे ज्यादा रन- त्रिनिदाद एंड टोबेगो 213 /4 इगल्स के खिलाफ (2009 )

    सबसे कम रन -सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट 70 वायाम्बा के खिलाफ (2010 )

    सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी- मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स) 294 रन 6 मैच 49 .00 की औसत से .
    एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी- एंड्रू पुटिक(कैप कोबरा) 104*(62 ) ओटागो के खिलाफ 2009 में बनाये थे.
    सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी- कीरोन पोलार्ड(मुंबई Indians ,त्रिनिदाद एंड टोबेगो) अब तक 28 छक्के लगा चुके हैं और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं. उन्होंने 2010 में 9 छक्के लगाये थे गुयाना के खिलाफ
    सबसे ज्यादा विकेट -डी जे ब्रावो (मुंबई Indians ,त्रिनिदाद एंड टोबेगो ) ने 16 विकेट लिए हैं .
    एक सिरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट -आर अश्विन(चेन्नई सुपर किंग्स) ने 2010 की सिरीज़ में 13 विकेट लिए थे.
    सबसे ज्यादा डिस्मिसल विकेटकीपर द्वारा- धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) 11 डीसमिसल(5 कैच,6 स्टम्पिंग ).

    सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाला फील्डर- डी जे हेरिस (साउथ ऑस्ट्रेलिया) 6 कैच .
    इस फॉर्मेट का आनंद ही अलग हैं और साथ ही इस बार उम्मीद की जा रही हैं के ये इस बार के IPL जैसा फीका ना रहे.

    (चिराग एक इंजीनियर हैं और फिलहाल M. Tech कर रहे हैं. साथ मे वे एक एक्टिव क्रिकेट दखलंदाजहैं. आप उनके ब्लाग पर जाकर कविता और कहानियां भी पढ़ सकते हैं)
    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!