Kanpur में एक और acid attack

Posted on
  • Tuesday, August 2, 2011
  • पतारा क्षेत्र में मासूम बहन के साथ साइकिल पर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जा रही शिक्षामित्र युवती पर एक युवक ने रास्ते में तेजाब फेंक दिया और भाग निकला। जलन दर्द से तड़पती दोनों बहनों को राहगीर सीएचसी ले गए। शिक्षामित्र युवती ने लेनदेन के विवाद में मौसा पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया। पड़री लालपुर गांव निवासी जयनारायण गुप्ता की 24 वर्षीय पुत्री सोनी पड़ोसी गांव धरमपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। सोमवार सुबह आठ बजे वह आठ वर्षीय छोटी बहन प्रीती के साथ साइकिल से विद्यालय जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उन पर तेजाब फेंक दिया।

    तेजाब सोनी के पेट जांघ तथा प्रीती के पैर पर गिरा। दोनों के कपड़े जल गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर जख्मी बहनों को सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने सोनी को तुरंत उर्सला अस्पताल रिफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र नाथ शर्मा ने बताया दोनों बहनों ने गांव बिरहर निवासी मौसा दिनेश गुप्ता पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर दिनेश से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सोनी के पिता जयनारायण दिनेश ने साझे में पिकप लोडर खरीदा था, उसी को लेकर लेनदेन का विवाद है। पुलिस तेजाब फेंकने के आरोपी दिनेश गुप्ता के गांव बिरहर स्थित घर पहुंची तो वह बेफिक्री से दूध गरम करते मिला। उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि साढ़ू जयनारायण ने साझे में खरीदे गये लोडर में उसके साथ बेइमानी की और अब झूठे मामले में फंसा रहे हैं।
    (दैनिक जागरण)


    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!