
तेजाब सोनी के पेट व जांघ तथा प्रीती के पैर पर गिरा। दोनों के कपड़े जल गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर जख्मी बहनों को सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने सोनी को तुरंत उर्सला अस्पताल रिफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र नाथ शर्मा ने बताया दोनों बहनों ने गांव बिरहर निवासी मौसा दिनेश गुप्ता पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर दिनेश से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सोनी के पिता जयनारायण व दिनेश ने साझे में पिकप लोडर खरीदा था, उसी को लेकर लेनदेन का विवाद है। पुलिस तेजाब फेंकने के आरोपी दिनेश गुप्ता के गांव बिरहर स्थित घर पहुंची तो वह बेफिक्री से दूध गरम करते मिला। उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि साढ़ू जयनारायण ने साझे में खरीदे गये लोडर में उसके साथ बेइमानी की और अब झूठे मामले में फंसा रहे हैं।
(दैनिक जागरण)