ब्लोगर्स पर अचानक आयी एरर्स से दुनिया भर के ब्लोगर्स परेशान

Posted on
  • Thursday, February 24, 2011
  • ब्लॉगर पर आज अचानक प्रकट हुयी कुछ एरर्स के कारण दुनिया भर के ब्लोगर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ब्लोगर के डिजाइन सेक्शन का एडिट एचटीएम्एल पार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा जिससे ब्लॉग की डिजाइन में परिवर्तन करना संभव नहीं हो पा रहा. सबसे ज्यादा तकलीफ उन ब्लोगर्स को उठानी पड़ रही है जो आज अपने ब्लॉग के डिजाइन में कुछ फेरबदल कर रहे थे. एडिट एचटीएमएल सेक्शन में 'एक्सपैंड विजेट टेम्पलेट' बटन काम नहीं कर रहा. और बेसिक एचटीएमएल को एडिट करने पर चेंजेस सेव नहीं हो हो पा रहे, कोई नया टेम्पलेट अपलोड करने पर भी यही समस्या आ रही है. टेम्पलेट अपलोड तो हो जाता है पर चेंजेज़ सेव नहीं होते.  अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या पेश आ रही है तो अपने सिस्टम की पड़ताल करने की ज़रुरत नहीं है क्योकि ये आपके सिस्टम के एरर न होकर समूचे ब्लोगर डोट काम का एरर है.
            अभी तक ब्लोगर की और से कोई प्रतिक्रिया या सुझाव नहीं आया है. इसलिए ये कहना मुश्किल है की ये कोई सिस्टम एरर है या फिर किसी वाइरस के अटैक की वज़ह से ऐसा हुआ है . कुछ लोग ,जो आज अपने ब्लोग्स को डिजाइन कर रहे थे काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं क्योकि उनके ब्लॉग  इस समस्या के हल होने तक आधी अधूरी डिजाइन के साथ ही नज़र आयेंगे. आशा है ज़ल्द ही ब्लोगर इस समस्या का कोई हल ढूढ़ निकलेगा.
    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!