दखलंदाज़ी का एक पत्र ...........आपके नाम

Posted on
  • Saturday, January 22, 2011







  • ..............................................................................................................................
    दोस्तों,
    दखलंदाज़ी पर आप सभी का पार्टिसिपेसन काबिलेतारीफ है ... आप की दखलंदाज़ी के साथ दोस्ती इस कदर हुई है कि समूचे ब्लॉग जगत में दखलंदाज़ी को रेकग्नाइज किया जाने लगा है. मेरे ही कई पत्रकार मित्र फोन कर के बताते रहते हैं कि दखलंदाज़ी अच्छा कर रहा है. लोग इसे पढ़ना पसंद कर रहे है और इसे हम ऐसे भी समझ सकते है कि हर रोज लगभग ५०-६० तक विजिट हमें मिल रही हैं.. सही रचनाओं पर 'वाकई वाले' कंमेंट भी मिल रहे हैं. ये तब है जब हम अन्य ब्लागरों कि तरह कभी किसी ब्लॉग पर जाकर कमेन्ट नहीं करते, फालो नहीं करते और आशा भी नहीं करते कि कोई आकर 'बढ़िया है, खूब कहा या बधाई हो' जैसे कंमेंट हमें दे. हम कोशिश करते है कि ब्लॉग कि क्वालिटी मेंटेन रहे .... एक बार बिल गेट्स ने अपने एक interview में अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा था "We were young, but we had good advice and good ideas and lots of enthusiasm." बस हम भी इसी विजन पर काम करते हैं
    पिछले एक साल में हम काफी लंबा रास्ता तय कर के इस पोजीसन पर आये हैं .मगर इस सबके बाद हम लगातार जिस एक ही समस्या से जूझ रहे है , वो है दखलंदाज़ी की मूलभूत अवधारना का दूर दूर तक अमल में ना आना .. हम लोग अभी भी मुद्दों पर बात नहीं कर रहे है . ज्यादातर हमने अपनी शैली को कवितात्मक ही रखा है और इसी वजह से गंभीर मुद्दों को उठाने से हम अभी भी चूक जाते है .. ब्लॉग को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए हम सभी सदस्यों से लगातार कम्म्युनिकेसन करते रहते हैं और उनकी सलाह से ब्लॉग का वर्तमान स्वरुप काफी बदले हुए रूप में आपके सामने है . अब कोशिश यह हो रही कि जब ब्लॉग ने आप के संरक्षण में फलना फूलना शुरू कर दिया है तो उसे उसके उद्देश्यों की ओर ले लाया जाये. हम सभी नौकरी पेशा व्यक्ति हैं और हमारे लिए यह फिलहाल संभव नहीं है कि हम सक्रिय रूप से समाज सेवा करें या राजनीति का केंद्र बिंदु बने पर हां ब्लॉग बनाते वक़्त हमारे दिमाक में एक बात जरूर थी कि हम भले ही मुद्दों का समाधान न कर सके मगर एक अच्छे सिटिजन की तरह मुद्दों पर बहस कर स्वयं को और समाज को सक्रिय तो कर ही सकेंगे

    आपका ब्लॉग
    दखलंदाजी

    ...........................................................................................................................
    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!