अंग्रेज़ी के उपनाम क्या कहते हैं?

Posted on
  • Friday, January 7, 2011
  • दोस्तों,

    बीबीसी का learning English सेक्सन अंग्रेजी भाषा की कई अनसुनी बातों को सामने रखता है। सोंचा कि क्यूं इसका एक सेक्सन आप लोगों से शेयर करूं...


    शेक्सपियर ने कहा था नाम में क्या रखा है फूल को जिस नाम से पुकारो फूल तो फूल ही रहेगा. लेकिन यहां हमदेखते हैं कि नामों में बहुत कुछ रखा है.

    क्रिकेट प्रेमी डेविड शेफ़र्ड, इयान बिशप, कोर्टनी वाल्श, इलेस्टियर कैम्पबेल, ग्रैम स्मिथ, रसेल आर्नाल्ड, राबिन्सनजैसे नामों से भलिभांति परिचित होगें.

    इसी प्रकार आप दत्ता, अग्रवाल, उपाध्याय, पांडे, त्रिवेदी, चतुर्वेदी, पाठक, अंसारी, ख़ान, सिंह, वर्मा, शुक्ला, तिवारी, बाटलीवाला, वग़ैरह से भी परिचित होंगे.

    यह सारे उपनाम हमें किसी व्यक्ति की जाति, पेशे, स्थान इत्यादी के बारे में बताते हैं, इसी प्रकार हर क्षेत्र और हरभाषा में उपनाम हैं जो कुछ कुछ बताते हैं. किसी शायर ने नामकरण के बारे में कहा था.

    इस से ज़ेहनों की बुलंदी का पता चलता है
    नाम ज़र्रों के तुम अपने महो-अख़्तर रखना

    आज की बैठक में हम अंग्रेज़ी भाषा के उपनाम (Surname) देखते हैं. क्या कहते हैं यह उपनाम और उनका अर्थक्या है.

    <span title=विल स्मिथ" width="226" height="170">

    हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ

    याद रहे कि अंग्रेज़ी भाषा की उत्पत्ति ऐंग्लो-सैक्सन के आम शब्दों से हुई है जिनमें घरबार के रोज़ाना इस्तेमाल कीचीज़ें, शरीर के अंग, आम जानवरों के नाम, प्राकृतिक पदार्थ, अधिकतर सर्वनाम, पूर्वसर्ग, सहायक क्रिया वग़ैरहशामिल हैं.

    अंग्रेज़ी के उपनाम (Surname) या ख़ानदानी या पारिवारिक नाम (Family name) के चार मुख्य स्रोतहैं. इनसे किसी व्यक्ति के पेशे का पता चलता है, उसके स्थाना का पता चलता है कि उसका संबंध कहां से है, उपनामऔर रिश्ते का पता चलता है. (nickname)

    पेशे के आधार पर उपनाम

    आर्चर (Archer) तीर-धनुष का प्रयोग करने वाला (bow and arrow user) यानी शिकारी

    बिशप (Bishop) यानी बिशप का आदमी (bishop's man)

    बुचर (Butcher) मांस का काम करने वाला (meat worker ) यानी क़स्साब या कसाई

    कार्पेन्टर (Carpenter) पहियों की मरम्मत करने वाला (wheel repairer) यानी बढ़ई

    फ़्लेचर (Fletcher) तीर बनाने वाला (arrow maker) यानी तीर साज़

    फ़ुलर (Fuller) कपड़ा साफ़ करने वाला (cloth cleaner) यानी धोबी

    स्मिथ धातु का काम करने वाला यानी शिल्पी या लोहार, आम तौर पर हर धातु के साथ स्मिथ जोड़कर उसे विशिष्ट कर दिया जाता है जैसे गोल्ड स्मिथ यानी सुनार, ब्लैक या आइरन स्मिथ लोहारवग़ैरह

    मिलर (Miller) अनाज पीसने वाला (grain grinder) यानी पिसनहारा

    शेफ़र्ड (Shepherd) भेड़ पालने वाला (herder of sheep) यानी गडरिया या चरवाहा

    स्मिथ (Smith) धातु का काम करने वाला (metal worker) यानी शिल्पी या लोहार, आम तौर पर हर धातु केसाथ स्मिथ जोड़ कर उसे विशिष्ट कर दिया जाता है जैसे गोल्ड स्मिथ यानी सुनार, ब्लैक या आइरन स्मिथ लोहारवग़ैरह.

    स्थान के आधार पर उपनाम

    डेवनशायर (Devonshire) इंग्लैंड का एक गांव (an English county) जैसे डेवनशायर एलिस जिन्होंने डेज़नशिरा की स्थापना की.

    लिंकन (Lincoln) अंग्रेज़ों का एक शहर (an English city) जैसे अमरीका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन.

    केंट (Kent) इंग्लैंड का एक शहर (an English county) जैसे मैरी केंट

    स्कॉट (Scott) स्कॉटलैंड से (from Scotland) जैसे प्रसिद्ध उपन्यासकार सर वाल्टर स्कॉट

    वॉल्श (Walsh) वेल्स से (from Wales) जैसे प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी कोर्टनी वॉल्श

    उपनाम या मुंहबोलानाम (Nicknames) के आधार पर

    <span title=शेक्सपियर" width="226" height="283">

    शेक्सपियर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है, फूल को जिस नाम से पुकारो फूल ही रहेगा.

    आर्मस्ट्रॉंग (Armstrong) मज़बूत बाज़ू (strong armed) जैसे नील आर्मस्ट्रॉग

    कैम्पबेल (Campbell) वक्र मुंह वाला (crooked mouth) जैसे क्रिकेट खिलाड़ी इयन कैम्पबेल

    गोल्ड वाटर (Goldwater) पेशाब (urine) चिढ़ाने के लिए (derogatory)

    केनेडी गैलिक (Kennedy Gaelic) ख़राब सिर वाला (ugly head)

    मॉर्गन वेल्श (Morgan Welsh) सफ़ेद बालों वाला (white haired)

    रसेल फ़्रेंच (Russell French) लाल बालों वाला (red haired)

    व्हिस्लर (Whistler) सीटी मारने वाला (one who whistles)

    व्हाइटहेड (Whitehead) सफ़ेद सिर वाला (white headed)

    रिश्तों (Relations) के आधार पर उपनाम

    जॉनसन (Johnson) जॉन का बेटा (son of John)

    मैक्डोनाल्ड (MacDonald) डोनल्ड का बेटा (son of Donald) यह स्कॉट (Scottish) में प्रयुक्त है

    ओकौन्नर (O'Connor) कौन्नर का बेटा son of Connor आयरलैन्ड में प्रयुक्त (Irish)

    रॉबिन्सन (Robinson) रॉबिन का बेटा (son of Robin)


    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!