आप सभी को मेरा प्रणाम !!!
इस ब्लॉग में कुछ भी योगदान देने से पहले हम असीम जी का धन्यवाद करना चाहेंगे की उन्होंने हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का ये मंच दिया.... हमें इस बात का हर्ष है की उन्होंने हमें इस काबिल समझा :)
मेरा परिचय -
में तरुनिता द्विवेदी मूलतः चंडीगढ़ की निवासी हूँ....मैंने रसायन विज्ञानं और जीव विज्ञानं में परास्नातक किया है एवं तीन वर्षों तक एक पब्लिक विद्यालय में विज्ञानं की अध्यापिका की तौर पर कार्य किया है. विभिन लेखको द्वारा लिखी पुस्तकें पढ़ने में हमें विशेष रूचि है....इसके साथ साथ हमें नए नए पकवान बनानें में और कवितायेँ लिखने में भी आनंद आता है.
उम्मीद करती हूँ की आप सभी को मेरा लेखन कार्य पसंद आएगा.
धन्यवाद