यूपी और एमपी के बाद सेव योर वाइस का अभियान अब हरियाणा की और बढ़ रहा है. 22 फरवरी को रोहतक (हरियाणा) में सेव योर वॉईस की और से लंगड़ा मार्च का आयोजन हो रहा है. रोहतक में ये लंगड़ा मार्च एम डी यूनिवर्सिटी से दोपहर 12 :30 बजे निकाला जाएगा...इस लंगडा मार्च की ज़िम्मेदारी रोहतक में हमारे प्रतिनिधि संजीत जी सम्हाल रहे हैं. इस लंगड़ा मार्च में भी हमेशा की तरह ब्लोगर्स और इंटरनेट यूज़र्स लूले लंगड़ों के भेष में सड़क पर उतरकर ये सन्देश देंगे की सेंसरशिप के कारण हमारी ऑनलाइन मीडिया अपाहिज हो रही है. इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और अपने साथियों को इनवाईट करने करने के लिए इस कार्यक्रम के इवेंट पेज पर जायें. ज्यादा जानकारी के लिए संजीत जी से संपर्क करें...(+91) 9992059319

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti

