आइये एक दिन निकाल कर हम जिससे माफी मांगना चाहते हैं उनसे माफी भी मांगे और जिन्हे धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्हे धन्यवाद भी दें, साथ ही विश्व शांति की कामना भी करे.
आए दिन हम देखते हैं कि दुनियाभर में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. अगर इसका कोई शल्यूशन समझ में आता है तो वह यह ही है कि हम दुनिया में प्यार बढ़ाएं.
आइये एक दिन निकाल कर हम जिससे माफी मांगना चाहते हैं उनसे माफी भी मांगे और जिन्हे धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्हे धन्यवाद भी दें, साथ ही विश्व शांति की कामना भी करे.
31 दिसबंर 2011 को एक मोमबत्ती जला कर हम Sorry और Thank you बोलकर विश्व शांति का आहवान करें.
'टीम दखलंदाजी' का 'अथक प्रयास'
टीम अथक प्रयास और टीम दखलंदाजी आपको इस इवेंट में इनवाइट कर रही है. आप इस मैसेज को लोगों तक पहुंचा कर दुनिया के इस थर्मामीटर में प्यार के पारे को ऊपर ले जा सकते हैं.
आप इसे अपने शहर मे कही भी कर सकते हैं. जहां भी हों इसे ट्राई करें उसकी जानकारी आप Facebook की इस लिंक पर जा कर दे दें.
https://www.facebook.com/events/323518014327391/
कहां होंगे ये प्रोग्राम
उज्जैन ट्रेजर बाजार चौराहा
अहमदाबाद- एस.जी हाईवे
गांधीनगर- इंफोसिटी
कानपुर- माल रोड
मुंबई- अंधेरी वेस्ट

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti
