जम्बो जी हां इसी नाम से मशहूर हैं, भारत के सफलतम स्पिनर अनिल कुबंले.
आज उनका जन्मदिन हैं.
आज उनका जन्मदिन हैं.
Chirag Joshi, Ujjainchirag@dakhalandazi.co.in
17 अक्टूबर 1970 को जन्मे कुबंले ने 1990 मे शारजाह मे श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मे डेब्यू करा था. उसी साल उन्होने भारत के इंग्लैड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट मे भी डेब्यू किया था.
17 अक्टूबर 1970 को जन्मे कुबंले ने 1990 मे शारजाह मे श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मे डेब्यू करा था. उसी साल उन्होने भारत के इंग्लैड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट मे भी डेब्यू किया था.
उन्होने भारत की तरफ से अपने पहले 10 टेस्ट मैच मे 50 विकेट लिये थे जो कि एक कीर्तिमान हैं.
100 विकेट भी उन्होने सिर्फ 21 टेस्ट मे ले लिये थे उनसे तेज़ सिर्फ इरापल्ली प्रस्सन्ना ने लिये हैं.
उन्होने वेस्टेंडीज के खिलाफ 27 नवबंर 1993 को हुये एकदिवसीय मैच मे सिर्फ 12 रन दे कर 6 विकेट लिये थे. इस कीर्तिमान को आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज़ तोड नही पाया हैं.
शेन वार्न, मुरलीधरन, हेडली के अलावा कुबंले ने भी एक पारी मे 5 विकेट लेने का कारनामा 30 से ज्यादा बार किया हैं.
सबसे ज्यादा काट एंड बाल डिसमिसल का कीर्तिमान भी उनके नाम हैं. उन्होने ये कारनामा टेस्ट मे 35 बार किया हैं.
खेल के साथ साथ पढने मे भी वो अव्वल थे. उन्होने इंजीनियरिंग(मैकेनिकल ब्रांच) मे की हैं और डिस्टिंक्शन के साथ अपनी ब्रांच मे अव्वल आये थे. जबकि उस वक़्त उनका इंग्लैड दौरे के लिये चयन हो गया था.
उनके नाम टेस्ट मे 619 और एकदिवसीय मे 337 विकेट हैं. साथ ही टेस्ट मे उनके नाम एक शतक भी हैं जो उन्होने इंग्लैड के खिलाफ बनाया था.
1995 मे उन्हे अर्जुन अवार्ड, 1996 मे विस्डन क्रिकेटर और 2005 मे पद्मश्री से नवाज़ा गया था .
खेल मे अपने जोश और जुनून के लिये वो आज भी जाने जाते हैं. जब तक आखिरी गेंद ना डल जाये या आखरी रन ना बन जाये कुबंले कभी भी हार नही मानते थे .
जिसका उदाहरण उन्होने वेस्टेंइंडीज़ मे दिया था जब जबडा टूटने के बाद भी मैदान मे उतरे और लारा को आउट करके भारत को मह्त्वपूर्ण सफलता दिलायी थी.
पूरी दखलंदाजी की टीम की ओर से उन्हे ढेर सारी शुभकामनाये.
दखलंदाजी जारी रहे!!!!!!!!

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti