सीनिअर जर्नलिस्ट के नाम से दखलंदाज़ी को मिल रहे हैं फर्जी कमेंट्स

Posted on
  • Thursday, April 14, 2011
  • दखलंदाज़ी पर हमने अभी तक एनोनिमस कमेंट्स की फैसिलिटी दे रखी थी, जिससे हमारे बिजी रीडर्स भी बिना लोगिन किये कमेंट्स दे सकें. लेकिन अब हमें कुछ कारणों से एनोनिमस कमेंट्स की फैसिलिटी बंद करनी पद रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हमें एक सीनिअर जर्नलिस्ट के नाम से कुछ फर्जी कमेंट्स मिल रहे थे. जानकारी करने पर पता लगा की उन्होंने दखलंदाज़ी पर ऐसे कोई कमेंट्स नहीं दिए, इसके बाद आगे से ऐसी हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए हमें ये स्टेप लेना पड़ा. आशा है की आप हमारे साथ इसी प्रकार सहयोग बनाये रखेंगे. और कमेंट्स करने के लिए लोगिन करने का समय भी निकाल लेंगे. ऐसे कमेंट्स पर ध्यान न दें क्योकि कहते हैं न, जब आप पर लोग उंगलियाँ उठाने लगें तो समझ लो कि आप तरक्की कर रहे हो.

    ऐसे असंयमित कमेंट्स करने वाले उत्तेजित रीडर्स से हमें बस इतना ही कहना है कि दखलंदाज़ी परिवार को आपसे कोई शिकायत नहीं है क्योकि हम जानते हैं कि हिन्दुस्तानियों का दिल ही कुछ ऐसा है. अगर प्रोपर सेक्योरिटी न हो तो ताज महल की दीवारों पर भी लोग गालियाँ लिख देंगे. फिर भी हम आपसे कहेंगे कि संयम बनाये रखें, अभी तो दखलंदाज़ी का सफ़र शुरू हुआ है, आपको आगे उत्साह की काफी आवश्यकता पड़ेगी. ईश्वर आपको ढेर सारा खाली समय दे ताकि आप इसी प्रकार हमारा मनोरंजन करते रहें.

    आपकी वेलविशर,
    दखलंदाज़ी टीम.

    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!