ऐसे असंयमित कमेंट्स करने वाले उत्तेजित रीडर्स से हमें बस इतना ही कहना है कि दखलंदाज़ी परिवार को आपसे कोई शिकायत नहीं है क्योकि हम जानते हैं कि हिन्दुस्तानियों का दिल ही कुछ ऐसा है. अगर प्रोपर सेक्योरिटी न हो तो ताज महल की दीवारों पर भी लोग गालियाँ लिख देंगे. फिर भी हम आपसे कहेंगे कि संयम बनाये रखें, अभी तो दखलंदाज़ी का सफ़र शुरू हुआ है, आपको आगे उत्साह की काफी आवश्यकता पड़ेगी. ईश्वर आपको ढेर सारा खाली समय दे ताकि आप इसी प्रकार हमारा मनोरंजन करते रहें.
आपकी वेलविशर,
दखलंदाज़ी टीम.