अंग्रेजी के बारे मे कुछ अजीबोगरीब बातें. Jitendra Chaudhary जी कहते हैं कि लिखने का मतलब ये नही कि वह अंग्रेजी के खिलाफ हैं. उनका आग्रह है कि इस पोस्ट को हल्के से लिया जाए। इसमे कोपड़ा साहब कैमेस्टी वाले और चुपके चुपके वाले डायलाग हटा दिए गये है।
- एगप्लान्ट मे एग नही होते और ना ही हैमबर्गर मे हैम होता है।
- पाइनएप्पल मे ना तो पाइन होता है और ना ही एप्पल।
- इन्गलिश मफ़िन्स इंग्लैन्ड मे नही खोजे गये थे, और ना ही फ़्रेन्च फ़्राइस फ्रान्स में।
- बाक्सिंग रिंग गोल नही आयताकार होते हैं।
- अगर राइटर राइट करता है तो फिन्गर फ़िंग(fing) क्यों नही करती?
- टूथ का बहुवचन टीथ होता है तो फोन बूथ का बहुवचन बीथ क्यों नही होता?
- एक्स्ट्राआर्डीनरी ना तो एक्स्ट्रा होता है और ना ही आर्डीनरी
- अगर वेजीटेरियन उसे बोलते है जो वेजीटेबल खाते है तो फिर ह्यूमनिटेरियन क्या खाते है?
- मौसम कभी हाट एस हैल होता है और कभी कोल्ड एस हैल (अमां डिसाइड तो करो पहले)
- जब स्टार आउट होते है तो वो विजीबिल होते है, लेकिन जब लाइट आउट होती है तो इनविजिबिल
- जब वाच को वाइन्ड अप किया जाता है तो वो स्टार्ट होती है, लेकिन जब इस पोस्ट को वाइन्ड अप करते है तो एन्ड हो जाती है। (ये क्या माजरा है भई)
Ashish की तरफ से कुछ और
१.डी ऒ डू होता है लेकिन जी ऒ गू नही होता
२. आर इ ए डी को आप कभी रीड या कभी रेड उच्चारीत करते है.
३.सी यू टी कट होता है लेकिन पी यू टी पट नही होता
४.आई एस इज होता है, लेकिन आई एस एल ए एन डी आईलैण्ड होता है.

Join hands with Dakhalandazi
Message to Kapil Sibal
Save Your Voice: अपनी आवाज बचाओ
13 May: लंगड़ी यात्रा
Ban on the cartoons
Saraswati Siksha Samiti
