अजीत साही पाकिस्तान रवाना

Posted on
  • Wednesday, April 20, 2011
  • सीनियर जर्नलिस्ट अजीत सही आज एक डेलीगेसन के साथ पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. वहां वह पाकिस्तान के तमाम शहरों के राजनेताओं से रुबरू होंगे.


    दखलंदाजी टीम से बात करते हुय़े उन्होने बताया कि यह आमंत्रण पाकिस्तान सरकार ने दोनों देशों के बीत आपसी सम्बन्धों को सुधारने के उद्देश्य से दिया है. अगले एक हफ्ते में उनकी टीम पाकिस्तान के भारत के साथ सम्बन्धों पर विस्तार से चर्चा करेगी.

    अजीत साही पहले भी भारत सरकार की ओर भेजे गये तमाम डेलीगेसन्स का हिस्सा रह चुके हैं.

    इलाहाबाद के रहने वाले अजीत शाही ने इससे पहले तहलका में ढाई वर्षों एडीटर इन लार्ज की जिम्मेदारी सम्हाली. तहलका छोड़ने के बाद वे टीवी9 से न्‍यूज डाइरेक्‍टर के रूप में जुड़ गए थे. काहिरा से हाल ही में की गयी रिपोर्टिंग से उन्होने सबको अपना रिपोर्टिंग कला का लोहा मनवा दिया था.
    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!