अपने इकलौते बेटे का हाथ दिखाने
माँ बाप उसे एक ज्योतिषी के पास ले गए

उसे सुनकर वो हैरान रह गए.
पंडित बोला, इसके हाथों में तो
समस्त पापों के योग बन रहे हैं
आवारागर्दी, गुंडागर्दी
और ढेरों पुलिस केस दिख रहे हैं
पंडित जी के ये वचन सुनकर
बेचारे माँ बाप घबरा गए
उनकी आखों में जल रहे आशाओं के दीप
एकदम बुझने को आ गए
उन्होंने पूछा, पंडित जी क्या ये कोई
लोफर, आवारा या गुंडा बनेगा
पंडित जी बोले, नहीं बेटा !
ये तो बहुत बड़ा नेता बनेगा
यह सुनकर माँ का चेहरा गुलाब सा खिल गया
और पिता का सीना गर्व से तन गया
पंडित जी को तुरंत इक्यावन रुपये पकडाए
और तीनों मुस्कुराते हुए घर वापस आये.