
सुना है दिल तोड़ने का रियाज़ कर रहे हैं.
हमने गुनाह किया तो हमको सजा मिली,
पर उसकी क्या सज़ा जो खता आप कर रहे हैं.
हमने कहा हम बहुत प्यार करते हैं आपसे,
वो बोले आप ऐसा क्या खास कर रहे हैं.
हमपे मर मिटना तो बड़ी आम बात है,
हमसे तो मोहब्बत दस हज़ार कर रहे हैं.