सबसे प्यारा वतन हमारा , जो है सबसे न्यारा न्यारा

Posted on
  • Saturday, August 14, 2010




  • ......................................................................
    सबसे प्यारा वतन हमारा
    जो है सबसे न्यारा न्यारा
    .....................................................................
    राम कृष्ण महापुरुसो को भी ये है सबसे प्यारा
    रामायण गीता पुराण का नही याह बटवारा
    गंगा यमुना सरस्वती भारत प्रतीक कहलाते
    हम उस देस के रहने वाले व्हा कि बात बताते
    चंदशेखर आजाद भगत सिंघ ने दे दि जान याह पर
    उनको कर सत सत प्रणाम उनके दीप जलाये यहा पर
    .........................................................
    सबसे प्यारा वतन हमारा
    जो है सबसे न्यारा न्यारा
    ..................................................
    बच्चो को प्यार बडो को आदर बुजुर्गो का सम्मान यहा पर
    हम सब बच्चो को मिले ये सारे संस्कार यहा पर
    कल्पना चावला शेवता ने अंतरीश मे शान बदायी है
    रानी लक्ष्मी बाई चेन्न्मा देश कि खातीर अपनी जान गवाई है
    .................................................................................
    ताज महल है प्रेम प्रतीक
    और लाल किला है वीरो का घर है
    देश कि चोटी यहा हिमालय जिसका सागर पग धोता है
    काश्मीर है स्वर्ग हमारा जिस पर गर्व सभी को होता है
    .........................................................................
    सबसे प्यारा वतन हमारा
    जो है सबसे न्यारा न्यारा
    ...............मनीष शुक्ला

    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!