
नमस्कार दोस्तों
आप सभी को इस ब्लॉग पर देखकर दिल खुश हो गया.
जब असीम और मैंने इस ब्लाग को शुरू करने का डिसीजन लिया था तो हमारी यही इक्षा थी की सभी युवा और लेखनप्रिय लोग इस ब्लाग से जुड़े और कुछ ज्वलंत मुद्दों पर अपनी कलम चलाये.
ख़ुशी इस बात की है की है क़ि हम आज एक मंच पर है और यह ब्लाग लोकप्रिय हो रहा है
हर चीज क़ि शुरुआत बहुत थोड़े से ही होती है ,मुझे अच्छा लग रहा है क़ि वो शुरुआत हो चुकी है
अनुराधा जी, उत्तमा जी और भूतनाथ जी आप सभी का हमारे ब्लाग पर स्वागत है
माफ़ी चाहता हूँ क़ि इस ब्लॉग को समय नहीं दे पा रहा हूँ पर सच तो यह है क़ि इन दिनों कुछ लिखा ही नहीं
कर्नाटक में एक Documentary बनाने में व्यस्त था . लिंक अटैच कर रहा हूँ , कमियाँ जरुर बताएं
Part1: http://www.youtube.com/watch?v=o9fg-foTzKw
Part2: http://www.youtube.com/watch?v=TutoOs1T-aY&feature=related
Part3: http://www.youtube.com/watch?v=c2-o5Jvnplo&feature=related
Part4: http://www.youtube.com/watch?v=Isj0CJ5BgFk