ज़िंदगी सकुशल हैं यहाँ (Life is beautiful here)

Posted on
  • Tuesday, January 19, 2010
  • मैं इस ब्लॉग में आकर अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूँ। मैं एक चित्रकार - कवि - कथाकार हूँ। मैं ने कोंकणी भाषा में १००० से ज़्यादा काविताएं तथा मलयालम में लगभग ७५ काविताएं लिखीं हैं। असीमजी के ऑरकुटवाले प्रोफाइल देखकर अब हिंदी में भी मुखड़े जैसे कुछ लिखने का प्रयास किया हैं मैंने। मैं contemporary और realistic दोनों oil चित्र बनाता हूँ। इसके अलावा कुछ कहूँ तो मैं कहानीयाँ जो paranormal टाइप के या फिर थ्रिलर टाइप के लिख रहा हूँ। ज्यादातर दिल के अन्दर ही छुपाये रखे हैं। आप दोस्तों की कृपा तथा सराहना मिला तो सब कुछ ठीक होगा। बाक़ी देखा जाएगा।

    बालकृष्ण मल्या
    Next previous
     
    Copyright (c) 2011दखलंदाज़ी
    दखलंदाज़ी जारी रहे..!